डबल इंजन की सरकार होने से विकास तीव्र गति से होगा : योगी

राजनांदगांव

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोंगरगढ़ में जनसभा को संबोधित करते खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी गीता साहू और डोंगरगांव के प्रत्याशी भरत वर्मा के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया। इस दौरान योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ का विकास तीव्र गति से होगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता अब तक मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यशैली से नाखुश रही है और कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र जारी किया और इसमें किए गए सभी वादों को भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी। योगी आदित्यनाथ के समर्थन में जनसभा में उपस्थित लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाए गए। इस अवसर पर भाजपा नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, प्रदीप गांधी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी गीता साहू और डोंगरगांव के प्रत्याशी भरत वर्मा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।