बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कृष्णा बनाये गये सामान्य प्रेक्षक

बेमेतरा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़  हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक (आॅब्जर्वर) के  तौर पर अभिशेक कृष्णा (आई.ए.एस.) की नियुक्त की गई है। प्रेक्षक कृष्णा रविवार को बेमेतरा आ चुके है।  

प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा की जिÞला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में रूकने की व्यवस्था की गई है। कृष्णा राजनीतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात के लिए प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक इसी सर्किट हाउस के सभाहाल में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक कृष्णा का मोबाइल नम्बर 75870-16559 है ।