उत्तर विधानसभा से कांग्रेस आत‍िफ अकील और BJP के आलोक शर्मा ने नामांकन भरा

भोपाल

सोमवार को अं‍त‍िम दिन भोपाल मध्‍य और उत्‍तर के प्रत्‍याशियों ने अपना नामांकन भरा है। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के बेटे और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आतिफ अकिल समर्थकों के साथ आज नामांकन जमा करने पहुंचे हैं उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, कैलाश मिश्रा सुधीर गुप्ता मौजूद थे। आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र से जमा किया नामांकन पत्र। भाजपा के आलोक शर्मा ने भी अपना नामांकन भरा, इस मौके पर आमना सामना होने पर आत‍िफ ने आलोक शर्मा से आर्शीवाद ल‍िया।

भोपाल मध्‍य से आरिफ मसूद ने भी अपना नामांकन भरा, उनके साथ भारी संख्‍या में मह‍िलाएं सर्मथक मौजूद थी। मध्य विधानसभा क्षेत्र से राम नरवाले ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन जमा शिवसेना का समर्थक बताया जा रहा है।