29 व 30 अक्टूबर को भगवंतमान का रोड शो

रायपुर

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के द्वारा अब तक 45 उम्मीदवारों की घोषणा एवं नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा चुका है, जिसमें भानुप्रतापपुर में प्रदेश अध्यक्ष कमल हुपेंडी शामिल हैं। कुछ उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिला की अंतिम तिथि है।

28 और 29 अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे, नामांकन के अंतिम चरण में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवत मान दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वह चांपा जांजगीर भानु प्रतापुपर जिले में रोड शो करने के बाद 30 अक्टूबर को संध्या रायपुर राजधानी में रोड शो करेंगे। उनके रोड शो के पूर्व सभी घोषित उम्मीदवारों द्वारा 30 अक्टूबर अंतिम तिथि को नामांकन दाखिल कर दिया जाएगा। चूंकि 28 एवं 29 अक्टूबर सार्वजनिक अवकाश है इसलिए मात्र 27 एवं 30 अक्टूबर ही शेष है।