डेविड वार्नर को मेगा ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी रकम

बेंगलुरू। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर पर इस बार सबकी नजरें होंगी। वॉर्नर के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। उन्हें आठ मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उनके बल्ले से 195 रन निकले थे। इस समय वार्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब वो लय में लौट चुके हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद के चैंपियन बनाया था। ऐसे में कोलकाता, बैंगलोर और पंजाब की नजरें वार्नर पर होंगी। इन टीमों को एक कप्तान की जरूरत है और वार्नर इनकी जरूरत पूरी कर सकते हैं।
मेगा ऑक्शन के लिए वार्नर ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है, लेकिन उन पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगना तय है। खासकर कोलकाता, पंजाब और बैंगलोर की टीम उन पर दिल खोलकर पैसा लुटाना चाहेंगी। वार्नर मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं और इस लिस्ट के खिलाड़ियों पर हमेशा बड़ी बोली लगती है।
क्या होते हैं मार्की खिलाड़ी ?
मार्की खिलाड़ी वह खिलाड़ी होते हैं, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होते हैं और अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं। आमतौर पर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। आमतौर पर मार्की खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगती है और नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी भी इन्हीं में से कोई एक होता है।
आईपीएल में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 150 आईपीएल मैचों में 41.59 के औसत से 5449 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.96 का रहा है। आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर 126 रन है। वह चार शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल के छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
आईपीएल में इन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स
सनराइजर्स हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *