राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

धमतरी। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले में आगामी 12 मार्च को किया जाएगा। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने बैनर, पोस्टर लगवाएं और ग्राम स्तर पर मुनादी के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील के सभी न्यायालय में किया जाएगा। भौतिक और वर्चुअल दोनों ही माध्यम से संपादित होने वाली इस लोक अदालत में लोग घर बैठकर भी अपने प्रकरण का राजीनामा करा सकते हैं। साथ ही असहाय एवं असमर्थ ऐसे व्यक्ति, जो न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सकते, उन्हें न्यायालय में लाने अथवा उनसे सम्पर्क करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी द्वारा सहयोग प्रदाय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *