चेकिंग के दौरान FST और SST टीम ने किया 8 लाख से ज्यादा का कैश बरामद

मुंगेली.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन कराने के लिए मुंगेली एफएसटी और एसएसटी टीम पूरी सक्रियता से काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को बरेला चेक पोस्ट पर टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन चालक पंकज टंडन और सवारी खम्हन लाल वर्मा के पास से आठ लाख 91 हजार 320 रूपये जब्त किया गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके आधार पर इन्हें नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इनके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। दरअसल विधानसभा निर्वाचन 2023 में आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न निगरानी दलों को सक्रिय किया गया है। मुंगेली में प्रवेश के सभी रास्तों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सघन जांच भी की जा रही है।