मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे मोतीलाल

रायपुर
अष्टमी के अवसर पर रायपुर ग्रामीण के उम्मीदवार मोतीलाल साहू रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर माता रानी के दर्शन किए और आम जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री साहू अष्टमी के अवसर पर सुबह से ही अपने प्रचार – प्रसार अभियान में निकल गए और इस दौरान उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना किया। इसके बाद साहू महावीर नगर, पुरैना, अमलीडीम में स्थित दुर्गा पंडाल पहुंचे और माता रानी के दर्शन किए और हवन में शामिल है। ग्रामीण विधानसभा में साहू को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल  रहा है।

मोतीलाल साहू ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए सभी को भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जीजान से लग जाने के लिए कहा और अपने पक्ष में वोट में आम जनता से वोट मांगा। वहीं पिछले दिनों चारो मंडल के अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र धुरंधर, बिरगांव नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू के समक्ष भनपुरी मंडल के सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने भाजपा प्रवेश किया।