धमतरी में कारोबारी के यहां ED का छापा

धमतरी.

जिले में ईडी की दो टीम धमतरी और कुरूद में छापा मारा है। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। प्रर्वतन निदेशालय की टीम राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर के कुरूद स्थित राईस मिल और घर में रेड मारी। लेकिन रोशन चंद्राकर बीते दस दिनों से परिवार सहित किसी काम से बाहर गए हुए है।

इसी तरह धमतरी के अधारी नवागांव वार्ड स्थित मार्कफेड ऑफिस ईडी की दूसरी टीम पहुंची। वहीं टीम जैसे ही यहां पहुंची। यहां के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। जिसके बाद ऑफिस में डीएमओ से पूछताछ कर रही है। जिले में दोनों जगह मिलाकर करीब 10 की संख्या में ईडी के अधिकारी पहुंचे। बहरहाल अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि ईडी की टीम यंहा क्यों पहुंची और किस चीज को लेकर पूछताछ कर रही है।