पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी, विरोध में कुरूद रहा बंद

धमतरी। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर को एक रेत माफिया द्वारा मिली जान से मारने की धमकी के बाद से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। धमकी से नाराज नागरिक समिति व भाजपाइयों ने इस मामले में एक दिन के लिये कुरूद बंद का आह्वान किया। इस आह्वान को कुरूद के व्यापारीयो का भी सहयोग मिला जिससे कुरूद बंद सफल रहा।
एक दिवसीय कुरुद बंद कराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सोशल मीडिया एवं विभिन्न संचार माध्यमों से लोगो से इसमें सहयोग की अपील किये थे। व्यापारियों ने स्वस्पूर्त समर्थन देते हुए अपनी संस्थानें बंद करनें की सहमति दी। जिसके मद्देनजर गुरुवार को कुरुद नगर की ज्यादातर दुकानें पहले से ही बंद मिलीं और इसी के चलते कुरूद, मेघा, सिर्री, में 90 फीसदी दुकाने बंद रहा। जिससे आज कुरूद में शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों को छोड़ सराफा, किराना, कपड़ा, हॉटल, चाय, पान, सेलुन, स्टेशनरी आदि छोटे बड़े सभी दुकानें बंद रही। इसी तरह मेघा, सिर्री में दुकानदरों का समर्थन मिला। जबकि भखारा में बंद का आंशिक असर रहा।
बता दें कि विधानसभा में अजय चंद्राकर ने रेत खनन का मामला उठाया था जिसके बाद उन्हें फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिनके चलते विरोध स्वरूप आज बंद का आह्वान किया गया था। वैसे तो आचार संहिता के चलते सभी नगरीय निकायो में धारा 144 पहले से लागू हैए लेकिन कुरूद में बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया था। धमतरी बीजेपी के नेता भानू चन्द्राकर ने बताया कि पार्टी ने एक दिन के बंद का आह्वान किया थाए जिसे यहां की जनता व व्यापारियों का भी समर्थन मिला है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर ने तो सीधे भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार से संरक्षण प्राप्त गुंडे आज एक निर्वाचित जनप्रतिनिध पूर्व मंत्री कुरुद विधायक को जान से मारने की धमकी दे रहे ऐसे में आम नागरिकों का क्या होगा। इस पूरे मामले में पूरे कुरुद विधानसभा क्षेत्र के भाजपाइयोंए नागरिक समिति के सदस्यों के अलावा व्यापारी संघ ने धमकी देने वाले आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *