महासमुंद। पटेवा छात्रावास में 26 जनवरी को घटित घटना में दिवंगत छात्रा किरण दीवान के दशगात्र पर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, सरपंच रूपलाल पटेल, सरपंच देवा नायक, सरपंच दिलेश्वर साहू एवं भाजपा नेता हनी गंभीर ग्राम उलबा पहुंचकर श्रध्दांजलि अर्पित की। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान यह तय किया कि रविवार 6 फरवरी को पंचायत के नागरिकों की बैठक ग्राम उलबा में रखकर शासन एवं प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैय्या पर चर्चा कर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मांग रखी जाएगी कि 50 लाख मुआवजा शासन दें व छात्रावास का नामकरण किरण दीवान के नाम पर किया जाए।