महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का गठन कर 01 फरवरी को बसना विकासखण्ड एवं गुरुवार 02 फरवरी को विकासखण्ड बागबाहरा के उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान बसना विकासखंड के मेसर्स विजय कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स किसान कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स गणेश ट्रेडर्स पौंसरा एवं बागबाहरा विकासखण्ड के मेसर्स भवानी फर्टिलाईजर बागबाहरा, मेसर्स ज्वाला जी कृषि सेवा केन्द्र कोमाखान के दुकानों में अनियमितता पाये जाने के कारण संबंधित फर्मों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है, जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित फर्म के लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई की जाएगी।