दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री साईं बाबा मंदिर समिति और स्पंदन हार्ट केयर सेंटर पद्मनाभपुर के संयुक्त तत्वाधान में 6 फरवरी,रविवार को हृदय सुरक्षा सेमिनार व निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं। साईं मंदिर परिसर में आयोजित यह शिविर दो सत्रों में संपन्न होगा। प्रथम सत्र में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित हृदय सुरक्षा सेमिनार में ह्रदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोगों के कारण, लक्षण व बचाव के संबंध में अपनी जानकारी साझा करेंगे, तत्पश्चात द्वितीय सत्र में दोपहर 3:30 से रात्रि 8 बजे तक बीपी, शुगर व पाईल्स रोग की निशुल्क जांच की जाएगी। शिविर में ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर में स्पंदन हार्ट केयर सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर ताम्रकार, स्त्री, पाईल्स एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा चंद्राकर, डॉ रविंद्र चंद्राकर, मेंनेजिग डायरेक्टर सुमित आहूजा एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सार्वजनिक श्री साईं महोत्सव समिति साईं बाबा मंदिर सिविल लाइन कसारीडीह के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ व सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लोगों से लाभ उठाने की अपील की है।