नई दिल्ली
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस वर्ल्ड कप का यह पहला सबसे बड़ा उलटफेर रहा। अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को इस मैच में 69 रन से हराकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान की इस जीत से हर कोई हैरान था। अफगान टीम के सामने अंग्रेज पूरी तरह से फींके नजर आए।
हालांकि इंग्लैंड की इस शर्मनाक हार के बावजूद पूर्व दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन की अकड़ कम नहीं हुई। वॉन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ इंग्लैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलेगी’।
वॉन के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी वॉन की चुटकी ले ली। सहवाग ने ट्वीट कर इंग्लैंड टीम समेत उन्हें भी ट्रोल कर दिया।