DPS राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम ने CBSC क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता जीती

राजनांदगांव
कटक में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर ।। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम ने फायनल में युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम को 23-17 अंको से परास्त किया।

इसके पूर्व दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका टीम ने हॉई टेक पब्लिक स्कूल रसूलगढ ओडिशा की टीम को को 41-00 अंकों से परास्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने अपने दुसरे मैच में ब्रह्मवेद ग्लोबल स्कूल रायपुर को 23-02 अंको से परास्त किया। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम भवन्स स्कूल रायपुर को 32-09 अंको से परास्त किया।सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम ने महादेवी बिरला स्कूल कोलकाता को 20-02 अंको से परास्त किया ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका टीम की और से श्वेता सिंह, सोफी सिका, राजवीर मालाधरे, सानिया प्रधान, श्रेया घोष, अनंया मंडल, नेहा मंडावी, अदिति यादव, काम्या झा, करिष्मा मीणा, रमोली नेताम, प्रसिद्धी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के कोच कालवा राधा राव, गीता यादव एवं बबिता तिग्गा है।