सरगुजा व बिलासपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

रायपुर व दुर्ग संभाग में भी एक-दो स्थानों पर हो सकती है वर्षा
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में आज अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पूर्वी मध्यप्रदेश में स्थित होने के कारण कल 3 फरवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर, बिलासपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। प्रदेश के चरम उत्तर सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश में कल न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है। द्रोणिका के स्थान पर अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से आने वाले दक्षिण हवा के संगम क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संयोग बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *