कोरबा। लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीणों पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों के साथियों ने भालुओं को खदेड़ा। बुरी तरह जख्मी ग्रामीण का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोरबा वनमंडल के आमाडांड क्षेत्र के जंगल में यह घटना घटी है। वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में राधेलाल चार अन्य ग्रामीणों के लकड़ी लेने गया हुआ था। चारों अलग-अलग क्षेत्र में लकड़ी बीन रहे थे। इसी दरम्यान दो भालुओं ने अचानक राधेलाल पर हमला बोल दिया। भालुओं के हमले से उसके पैर, सिर व हाथों में गंभीर चोटें आई। पीडि़त की चीख सुनकर नजदीक में मौजूद तीन साथियों ने भालुओं पर लकड़ी से प्रहार किया। लकड़ी से हुए हमले पर भालू घबराकर मौके से भाग निकले। बाद में ग्रामीणों ने घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। भालुओं के काटने से पैर पर गंभीर घाव होने की वजह से इलाज किया जा रहा है। वन विभाग ने इस मामले में पीडि़त को 500 रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई है।