बजट 2022: अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनें आएंगी : सीतारमण

और ये भी है बजट में

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।

भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा की यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।

प्रमुख घोषणाएं

वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी

बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है – सीतारमण
सरकार का दावा – बजट में सभी वर्गों का रखा है ध्यान
युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा
अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है।

किसानी से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे। राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें।

25,000 km तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई,वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा।

अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी, वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा।

  • तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार
  • 5 नदियों को जोड़ा जाएगा.
  • साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
  • ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर.
  • किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
  • सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
  • रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू की जाएगी.
  • गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
  • पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख आवास बनेंगे.
  • महिलाशक्ति के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी.
  • ई पासपोर्ट जारी किए जाएंगे

किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान

  • एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी.
  • साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
  • तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार.
  • ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर.
  • किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
  • सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर.
  • गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू की जाएगी.
  • एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा.

‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ का होगा विस्तार

पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ का विस्तार होगा. इसके तहत 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा. सभी राज्यों में एक से 12 साल के बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *