राजनांदगांव। पुलिस कप्तान संतोष सिंह शनिवार को कार्यालय मे राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली।जिसमे उन्होने कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने को कहा। पुलिस कप्तान ने थाना/चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, स्थायी वारंटीयों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई साथ ही चाकूबाजों, गुण्डा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला, बच्चों एवं बुजुर्गो पर होने वाले अपराधों में विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया।
समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ इन्टेन्सिव पब्लिक एवेरनेश प्रोग्राम चलाकर जागरूकता फैलाने व नशे के आदी लोगों की काउंसिलिग/उपचार- हेतु शासन-प्रशासन न्यायपालिका एवं समाज के सभी लोगों को एकजुट करने एवं नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्यवाही करने तथा कोटपा एक्ट पर भी कार्यवाही करने के दिये आदेश। राजनांदगांव के ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित होने के करण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। पुलिस विभाग अनुशासित विभाग है इसकी मयार्दा का पालन करते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ड्यूटी करें लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने वालों को विभागीय सजा एवं अच्छे कार्य करने करने वालों को पुरस्कृत करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई हिदायत।