● शहर के अलग-अलग क्षेत्रों अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई*….
● 3 आरोपियों से 05 बियर बॉटल, 44 क्वाटर देशी, विदेशी मदिरा की जप्ती, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई….
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों पर जुआ-सट्टा पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जुआ सट्टा पर कार्रवाई के साथ शनिवार की देर शाम को टीआई नागर थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर सूचना पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई किया गया । कार्रवाई दौरान सिद्धी विनायक कालोनी से जोगीडीपा मार्ग पर आरोपी आकाश सारथी पिता कुंजे सारथी उम्र 20 वर्ष सा. जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ तथा तुलसी होटल की ओर से शहीद चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर आरोपी जुगुतराम साहू पिता दमला प्रसाद साहू उम्र 45 वर्ष सा. बाजीनपाली चौकी जुटमिल रायगढ़ एवं इंदिरा नगर पुलिया से जोगीडीपा जाने वाले रोड़ पर आरोपी बलराम सहिस पिता स्व. चैतराम सहिस उम्र 31 वर्ष सा. जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ को अवैध बिक्री के लिये पैदल शराब ले जाते हुये पकड़ा गया है । तीनों आरोपियों से 05 नग 650 ml एलिफेंट बियर बाटल, 02 नग 180mlवाली गोवा स्पेशल एवं देशी मंदिरा की 180 एम.एल. की शीशी में भरी 42 पाव की बरामदगी हुई । आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है । कार्यवाही थाना प्रभारी मनीष नागर के साथ प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी, रूप राम साहू शामिल थे।