रायपुर। 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर चरामेति फाउंडेशन ने एक और अभिनव पहल करते हुए गौ सेवकों को कुशालपुर स्थित पहाड़ी तालाब के पास मेडिकल किट का वितरण करेगा। इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ विक्रम पाठक उपस्थित रहेंगे।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा व रौशन बहादुर ने बताया कि महात्मा गांधी गौ सेवा को भी महत्व देते थे एवं उनके इस विचारों से प्रेरित होकर चरामेति फाउंडेशन ने ऐसे गौ सेवकों को जो वास्तव में इस क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रहे हैं उन्हें आवश्यक दवाइयां का वितरण किया जाए। इसी के तहत चरामेति फाउंडेशन कल कुशालपुर स्थित पहाड़ी तालाब के पास गौव सेवकों को एएलयू स्प्रे, ड्रेसोल बैन्डेज स्प्रे, ओलोन सेफ बोलस, रूमेन एफ एस पाउडर, ब्लोटोसिल लिक्विड, ओक्सलजीन एनपी बोलस सहित कॉटन एवं पट्टी बैन्डेज का वितरण करेगा। जिन गौ सेवकों को यह किट वितरण किया जाएगा उनमें करन पुरानी बस्ती, गौरव रावत कबीर नगर व प्रेम यादव खम्हारडीह शामिल है।