छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में NSUI ने रेलवे स्टेशन के सामने किया प्रदर्शन

कोरबा। एनएसयूआई ने शुक्रवार को यूपी और बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में रेलवे स्टेशन के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई ने कहा है कि एनटीपीसी में भर्ती परीक्षा और रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा की खामियों का विरोध प्रदर्शन करने पर छात्रों को लाठियों से पीटा गया। कई छात्रों को आवाज दबाने जेल भेज दिया। यह केंद्र के मोदी सरकार की मनमानी और हिटलरशाही है। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने, ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी टू को हटाया जाए, नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जाए, छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त अवसर देने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर प्रदर्शन के बाद रेलवे के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में दिवाकर राजपूत, जुनेद, विशाल राजपूत, वसीम अकरम, अमर जायसवाल, रितेश पांडे, आशीष कुमार, आयुष तिवारी, सौरव सिंह, सौम्या, रंजन समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *