पॉवर कंपनी ने जारी किए मॉडल आंसर, 29 जनवरी तक मंगाई दावा – आपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने कनिष्ठ अभियंता तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संपन्न भर्ती परीक्षा के प्रादर्श उत्तर ( मॉडल आंसर) जारी कर दिए हैं। कंपनी ने सभी अभ्यर्थियों को उनके उत्तर पत्रक सहित प्रादर्श उत्तर परीक्षार्थी के ई -मेल पर भेज दिए हैं। जिससे परीक्षार्थी प्राप्त अंक की गणना स्वयं कर सकता है। यदि उसे ऐसा लगता है कि किसी प्रश्न का प्रादर्श उत्तर जो पॉवर कंपनी द्वारा नियत एजेंसी ने तय किए हैं वे सही नहीं हैं तो इस संदर्भ में परीक्षार्थी अपनी आपत्ति सुसंगत दस्तावेजों सहित ऑनलाइन जमा कर सकता है, जिसका उचित समाधान किया जाएगा। अभ्यर्थियों से संबंधित दावा आपत्ति 29 जनवरी तक आमंत्रित किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक ( मानव संसाधन) मनोज खरे ने बताया कि दावा-आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को भेजे ई-मेल में दावा झ्र आपत्ति संबंधी सभी जानकारी भेजी गई है।उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ अभियंता के 307 पदों के लिए लगभग 32 हजार परीक्षार्थियों तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिए 59 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *