रायपुर। सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 54, संजय नगर बकरा मार्केट के सामुदायिक भवन एवं वार्ड क्रमांक 59 के दुर्गा पारा में वार्ड वासियों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे। वार्ड वासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की कांग्रेस की सरकार आपके साथ खड़ी है, छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर सबको भरोसा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है। समस्त वार्ड वासियों ने कहा की निश्चित ही भूपेश है तो भरोसा है।
इस अवसर पर समीर अख्तर, नरेंद्र ठाकुर, राम साहू, चेतन ठाकुर, रामाधार साहू, अंजली साहू, श्रीमती नेहा साहू, विमला बाई बंजारे सहित भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।