शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के 9 सहायक प्राध्यापकों को मिली पदोन्नति

रायपुर। विभागीय समसंख्यक आदेश के मुताबिक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत 9 सहायक प्राध्यापकों (संबंधित विषय) को सह प्राध्यापक (संबंधित विषय) के पद पर पदोन्नत किया गया है। जारी आदेश दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है, कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में पदोन्न स्वमेव निरस्त हो जाएगी। इन्हें एक वर्ष के लिए पदोन्नति से अयोग्य कर दिया जाएगा।
डा. अक्षय कुमार रामटेके, फोरेंसिक मेडिसीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव (प्रशासनिक आधार पर), डा. सुषमा रामटेके सर्जरी विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा से चंदूलाल चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (प्रशासनिक आधार पर), डा. सुमित धु्रव कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोबरा (स्वयं के व्यय पर), डा. अनुभा पटेल माईक्रोबॉयलॉजी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (स्वयं के व्यय पर), डा. आशीष बघेल पीएसएम विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में (स्वयं के व्यय पर), डा. कविता फामार्कोलॉजी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (प्रशासनिक आधार पर), डा. नित्या ठाकुर पैथोलॉजी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (प्रशासनिक आधार पर), डा. महेंद्र धुवारे सर्जरी विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (स्वयं के व्यय पर) तथा डा. सुभाष रावटे अस्थि रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (स्वयं के व्यय पर) पदोन्नत उपरांत पदस्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *