मुंबई
एक्ट्रेस रोशेल राव ने एक अक्टूबर को प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया था। शादी के पांच साल बाद मां बनने पर रोशेल राव की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब रोशेल राव की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। रोशेल राव नन्ही सी बिटिया और पति कीथ सिकेरा के साथ घर लौटीं। कीथ सिकेरा ने लाडली को प्रैम में ले रखा था। उन्होंने और रोशेल राव ने पैरेंट्स बनने की खुशी में पपाराजी को मिठाई भी बांटी।
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने हंसते-मुस्कुराते हुए पपाराजी को पोज दिए। उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया और मिठाई भी खिलाई। साथ में रोशेल राव की बहन और मम्मी भी थीं। एक्ट्रेस ने उन दोनों को पास में बुलाया और फिर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को अच्छी देखरेख के लिए शुक्रिया कहा।
रोशेल राव ने बताया कब दिखाएंगी बेटी का चेहरा
रोशेल राव ने कहा, ‘मैं हॉस्पिटल और मेरे डॉक्टर का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से मेरा और मेरे बेबी का ख्याल रखा। मैं अपना एक्सपीरियंस जल्द ही इंस्टाग्राम पर शेयर करूंगी। हम बहुत ही खुश हूं और मैं बेटी से आप सभी को जल्दी मिलवाऊंगी।’
पति कीथ सिकेरा ने किया सपोर्ट
रोशेल राव ने आगे कहा, ‘हम अभी 35 दिनों तक बेटी का चेहरा नहीं दिखा सकते है। इतने दिनों का वक्त दे दीजिए। पति ने मेरा बहुत सपोर्ट किया। मुझे लगा था कि वह डर जाएंगे, लेकिन वह स्ट्रॉन्ग हैं और मुझे सपोर्ट किया।’