पाटन में भरोसा यात्रा आज CM होंगे शामिल

रायपुर.
छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार अपनी पांच साल की उपलब्धियों को आम जनता को बताने के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन प्रदेश भर में एक साथ भरोसा यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सैलूद के हाईस्कूल मैदान से दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस दौरान दस हजार कांग्रेस कार्यकर्ता बाईक रैली के माध्यम से राज्य सरकार की उपलिब्धयों की जानकारी पहुंचने के लिए निकलेंगे। हाईस्कूल मैदान के मंच पर स्वतंत्राता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सममान भी किया जाएगा। बाइक रैली का ग्राम गाडाडीह, जामगांव आर, रानीतराई सहित रूट पर पड?े वाले विभिन्न गांवों में फूल माला गुलदस्ता व आतिशबाजी के साथ कार्यकतार्ओं व ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा।