बाइक सवारो को भारी वाहन ने कुचला, 2 की मौत

दो अन्य गंभीर रूप से घायल.. एक रिफर
कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाने इलाके में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ढेलवाडीह-कटघोरा बाईपास के बीच स्थिर पतरापाली के निकट किसी अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक पर चार युवक सवार थे. जानकारी के अनुसार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल युवक को गम्भीर अवस्था मे बेहतर इलाज के लिए कोरबा रिफर किया गया है. एक अन्य घायल कटघोरा सीएचसी में दाखिल है. रिफर किये गए जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों मृतक अजय कंवर (38) व रोहित श्रोते (19) और घायल जयदीप कंवर (30) एवम रामगोपाल कंवर। उर्फ छोटू (29) कटघोरा छिर्रा इलाके के बताए जा रहे है. मोटरसाइकिल सवारों को किस वाहन ने चपेट में लिया यह साफ नही हो सका है हालांकि क्षत-विक्षत शवो को देखकर भारी वाहन से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
पिछले हफ्ते भी हुई थी मौत:–
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी एक ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारी वाहनों के शहर प्रवेश को लेकर कटघोरा पुलिस को स्थानीय लोगों के नाराजगी का शिकार होना पड़ा था वही आज की घटना से फिर एक बार बेलगाम हो चुके वाहनों की रफ्तार व सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *