जैसे रोटी को व्यक्ति पेलता है ऐसे ही सरकार को भी पलटना चाहिए: अखिलेश यादव

खजुराहो
 चुनावी गरमाहट के बीच  सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो दिन के प्रवास पर खजुराहो पहुंचे तथा पहले दिन रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा में सभा को संबोधित किया। तथा आज दूसरे दिन खजुराहो के द ललित होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें सपा प्रमुख ने तीखे शब्दवाण चलाए।

भाजपा पार्टी शिवराज सरकार की नीतियों व योजनाओं पर सवाल उठाए पत्रकारों ने यूपी के विधायक मंत्रियों को मध्यप्रदेश के  चुनावी प्रचार के बुलाए गए इस सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मध्य प्रदेश के मंत्री विधायक हमे हराने यूपी आए थे अब हम उन्हे हराने एमपी आए हैं टिकेट वितरण की बात उन्होंने कहा इंतजार करो जल्द ही घोषणा होगी।ललित होटल में बुंदेलखंड यूपी एमपी के सपा के तमाम बड़े नेता मौजूद दिखे ।प्रेस वार्ता के बाद सपा प्रमुख सिंगरांव गांव पहुंचे जहां आदिवासियो ने उनका स्वागत किया एवम आदिवासी परिवार के साथ जमीन पर बैठकर बुंदेलखंडी व्यंजन कड़ी चावल रोटी के भोजन किए।

 आदिवासी की स्थिति को समझने के लिए उनसे संवाद किया उनका दुख दर्द जाना तथा सत्ता परिवर्तन होने आदिवासियो के विकाश की बात कहीं तथा इसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार उखाड़ फेंकने के लिए हम आए हैं भाजपा सरकार ने आदिवासियो का बहुत शोषण किया है अब भाजपा को जवाब देने का समय आ गया है

छतरपुर जिले की छतरपुर राजनगर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कद्दावर नेताओं की मिलने की फोटो सोसल मीडिया में वायरल हो रही है जिसको लेकर दल बदल की उम्मीद जताई जा रही है ऐसा लग रहा है सपा भाजपा काग्रेस दोनो पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाने में सफल होते हैं या नहीं फिलहाल चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है पहले जन आशीर्वाद यात्रा ,जन आक्रोश यात्रा के बाद सपा प्रमुख की यात्रा भी विधानसभा की तैयारिया जोर पकड़ रही है