बीमार व्यक्तियों के उपचार में आर्थिक कठिनाईयां नही बनेगी बाधक-जन जातीय कार्य मंत्री

उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड में आयुष्मान भव: मेले में नागरिकों का नि:शुल्क उपचार किया

भोपाल

रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और उपचार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को मिले, इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार कई योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को लाभान्वित कर रही है। आयुष्मान भव: योजना के तहत जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मेडिकल कॉलेज तथा जिला एवं संभाग स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक बीमार व्यक्तियों का इलाज कर रहे हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उन्हें उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सालयों में उपचार हेतु भेजा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों के माध्यम से कराया जा रहा है। यह बात जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आयोजित आयुष्मान भव: मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 15 दिनों का पखवाड़ा आयोजित कर आयुष्मान भव: मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बीमार व्यक्तियों को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भव: मेले में जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड भी बनाए जायेंगे। इसी तरह बीमार व्यक्तियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा एवं उनका इलाज बाहर के अस्पतालों में किया जाएगा।

मेले में 1668 बीमार व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार किया गया। आयुष्मान मेले में 105 नागरिकों ने अंगदान हेतु प्रतिज्ञा के फॉर्म भरे।