सारंगढ़। नगर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम घोठला (अमझर)में एक नवविवाहिता पिंकी निषाद ने अपने ही घर में 20 नवंबर को की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ससुराल वालों ने सारंगढ़ पुलिस को दी।रात्रि सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सारंगढ़ अस्पताल भैज दिया। ज्ञात हो कि मृतिका का विवाह महज 8 माह पूर्व पूर्व हुआ था ।
उक्त घटना के संदर्भ में लड़की के पिता दरस राम निषाद ने बताया कि कल 20 नवंबर की शाम 5:00 बजे लगभग मेरा बेटा जोकि हिमाचल प्रदेश में रहता है ने अपनी बहन का हालचाल जानने के लिए उसकी ससुराल अपनी बहन के फोन पर फोन लगाया लेकिन फोन मृतिका के ससूर ने उठाया और बताया कि तुम अपने घर खबर कर दो कि तुम्हारी बहन बहुत सीरियस है तब उसका भाई अपने घर ग्राम केडार में अपने माता-पिता को सूचना दिया सूचना पाते ही लड़की के पिता उसकी ससुराल गया जहां जहां पहुंचने पर मृतिका की पिता को पता चला कि उसकी बेटी का देहांत हो चुका है तब उसने अपनी बेटी को देखना चाहा जहां उसके ससुराल वालों ने उससे पहले से ही एक बंद कमरे में रखा था मृतिका के पिता के बार बार कहने पर भी उस कमरे को नहीं खोला गया तब वह परेशान होकर ग्राम माधव पाली से 112 को फोन किया जब 112 वाहन के आने पर मृतिका का पिता उस वाहन पर सवार होकर घोंठला पहुंचा तब तक पुलिस भी आ गई थी जहां रात भर पुलिस की देखरेख में शव को घर में ही रखा गया और सवेरे कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ अस्पताल भेजा गया । दीपिका के पिता दरस राम निषाद में प्रेस को बताया कि जिस तरह से नाटकीय ढंग से इन लोगों का व्यवहार रहा है और जिन परिस्थितियों में मेरी बेटी का शव रखा हुआ था उससे ऐसा प्रतीत नहीं होता कि उसने फांसी लगाई होगी उससे मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बेटी किसी अनहोनी का शिकार हुई है।
पोस्टमार्टम के लिये भटकते रहे परिजन
पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सौंपे जाने के बाद दोपहर ढाई बजे तक सारंगढ़ अस्पताल मे महिला चिकित्सक नही रहने के कारण भटकते रहे। ढाई बजे के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए वाहन की ब्यवस्था कर जिला अस्पताल रायगढ़ ले गये।