कोंडागांव। जिले में आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या एवं उनसे होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सा विभाग एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए आवारा कुत्तों के जन्म दर के नियंत्रण करने कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी संगठन की ओर से अनीता श्रीवास्तव के द्वारा कुत्तों को पशु चिकित्सालय लाकर सुरक्षित तरीके से आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य किया गया। इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि सेट अप नही होने स्टाफ की कमी एवं अन्य समस्याओं के कारण तीव्र गति से नसबंदी का कार्यक्रम चलाना संभव नहीं हो पाया था। उपसंचालक के नेतृत्व में कुत्तों के जन्म दर नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।