Chhattisgarh 40 आरक्षकों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश… admin January 20, 2022 No Comments रायपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक बार फिर राजधानी के करीब 15 से 20 थानों के आरक्षकों के तबादले किए है। मंगलवार को ही रायपुर एसएसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले किए थे। जारी सूची में ज्यादातर वो आरक्षक हैं तो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे।