कोरिया
गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद अब पशुधन के घर पहुंच इलाज की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना लाई गई जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल एवं शहरी इलाकों के श्रमिक बस्तियों के लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर ही अब गांव-गांव में पशुधन के इलाज के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट की शुरूआत की गई है, आज जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह द्वारा 02 वेटनरी मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसके जरिए पशुधन चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भधान की सुविधाएं मिलेंगी।