रायपुर। राजधानी में देर रात युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृत युवक बबलू रजा एनएसयूआई का पूर्व जिला महासचिव था । मृतक की लाश शहर के आर्च ब्रिज पर मिली है, लाश से कुछ ही कदम पर मृतक की एक्टिवा भी पाई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही मृतक बबलू रजा के साथ उसका दोस्त भी था। जिसे गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है . हत्या या हादसा की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बबलू राजा एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव पद पर रह चुका है और कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ने के बाद जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गया था, बबलू रजा अभी कांग्रेस में था।
चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में शामिल हुआ था। रात 7 से 8 बजे तक रायपुर सर्किट हाउस में मौजूद था। उसके बाद अपनी एक्टिवा से निकला था, कुछ देर बाद लहूलुहान हालत में मिला। सूत्रों के मुताबिक सिर पर गंभीर चोट है, हालांकि गाड़ी के क्षतिग्रस्त ना होने की वजह से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है।
मृतक बबलू रजा रायपुर के संजय नगर का रहने वाला था। उसके 2 बच्चे भी हैं.फिलहाल शव को मेकाहारा का पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।