आवास सम्मेलन में शामिल होने ट्रेन से बिलासपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी

रायपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर में आयोजित आवास सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर से बिलासपुर तक का सफर ट्रेन से करेंगे। इसके बाद वहां से कार के द्वारा आवास सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंग।

बताया जाता है कि राहुल गांधी नई दिल्ली से विमान सेवा द्वारा सुबह 9 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे जहां से कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करते हुए विश्राम गृह तक लेकर जाएंगे। फिर 11.15 बजे रायपुर बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर पहुंचे के बाद कांग्रेस विधायक की अगुवानी में रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और फिर से वहां से कार में सवार होकर तखतपुर में आयोजित आवास सम्मेलन में शमिल होने के लिए रवाना हो जाएगा। शाम 5 बजे भी वे बिलासपुर से एलटीटी एक्स्प्रेस से रायपुर आकर सवा आठ बजे के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।