रणबीर कपूर की एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों के बीच काफी हलचल है। रणबीर और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद, ‘एनिमल’ के मेकर्स ने आखिरकार रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ‘एनिमल’ में रश्मिका अपनी पिछली फिल्मों से अलग लुक में हैं और पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रश्मिका मंदाना गीतांजलि के रूप में!’
यह फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्टपोन हो गई। Ranbir Kapoor के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, ‘रश्मिका ने ‘फिल्मफेयर’ को बताया, वह बेहद प्यारे हैं। बेशक, जब मैं उनसे पहली बार मिली तो घबरा गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि वह इतने अच्छे हैं कि लुक टेस्ट के पांच मिनट बाद ही हम एक-दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल हो गए थे। यह अजीब है कि रणबीर और संदीप के साथ अब तक सबकुछ कितना आसान रहा है।’
‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी
फिल्म में तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति ने रणबीर कपूर की तारीफ की और उनके साथ काम करने को लेकर एक्साइटमेंट जताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है। मैं जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने जा रही हूं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैं हमेशा से रणबीर कपूर और उनके काम की फैन रही हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार एक्टर हैं और हां, मैं इसे सीखने के मौके की तरह देखती हूं। मुझे लगता है कि उनके जैसे एक्टर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’
‘एनिमल’ फिल्म का थीम
‘एनिमल’ कथित तौर पर एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जो सभी कैरेक्टर्स के बीच उनके रिश्तों की पड़ताल करती है। ये अंत में हीरो को दिखाती है कि उसके नेचर में ‘जानवर’ जैसा भयंकर इंसान आ गया है।