वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। साइकिल से जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार डीआई वाहन ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में बच्चे का पैर टुट गया। मामले में पुलिस ने डीआई वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चोरभटठी का निवासी नरोत्तम बंजारे 34 वर्ष ने खरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे के करीब तीन बच्चे ग्राम चोर भ_ी से सायकिल से कोरासी जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार डीआई वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 5260 के चालक ने एक बच्चे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसका पैर टुट गया। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337,388 का मामल दर्ज कर लिया है।