आबकारी विभाग की कार्रवाई

1285 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 32 लीटर अवैध मदिरा की गई जप्त

संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 8 न्यायालयीन प्रकरण भी किये गये दर्ज

 कटनी

 जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी बघेल ने बताया कि इसी अभियान के तहत गत दिवस आबकारी वृत्त बड़वारा क्षेत्र में विभागीय अमले द्वारा दबिश की कार्रवाई की गई।

        आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर गत दिवस आबकारी दल द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम करहिया, मतवारीहार, ढुढरीहार, रैपुरा, कैमोरीहार में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के यहां दबिश देते हुये 1285 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इसके साथ ही 32 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा भी जप्त की गई है। कार्रवाई में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत 8 न्यायालयीन प्रकरण विभाग द्वारा दर्ज किये गये हैं। इस कार्रवाई में जप्तशुदा लाहन का सैम्पल लेकर नष्ट किया गया है। कार्रवाई में जप्त की गई मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1 लाख 33 हजार रुपये है।

            उपरोक्त दबिश के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, राजेश गौंटिया सम्मिलित रहे।आबकारी अधिकारी नें बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।