दुर्ग। संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायधीशों, अधिवक्ताओं ने संविधान दिवस मनाया। संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में भारत के संविधान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलिंटियरों को मौलिक कर्तव्य से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश गोविंद कुमार मिश्रा ने विधिक सहायता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली छात्र, छात्राओं एवं विधिक सहायता मित्रों ने रैली निकालकर संविधान दिवस का महत्व बताया। रैली में जिला न्यायालय के न्यायाधिशगण, अधिवक्ता, संघ के पदाधिकारी, कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलिटियर, थर्ड जेण्डर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, प्राचार्य उपस्थित थे। जागरूकता रैली के माध्यम से जनमानस को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्यों की जानकारी के साथ-साथ नालसा की 10 योजनाओं की जानकारी को भी प्रचार-प्रसार किया गया।
संभागायुक्त कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
संविधान दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। उप संभागायुक्त श्रीमती मोनिका कोड़ो ने कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पठन कर शपथ दिलाई।