किसानों से बारदाना नहीं लेने के आदेश से किसानों को प्रति बोरी 40 के हिसाब से नुकसान -सभापति

तिल्दा नेवरा | धान खरीदी केन्द्रों में सरकार के नए फरमान से हडकंप मच गया हैI पहले आदेश जारी किया गया जो किसान बारदाना देंगे 50 परसेंट से 25 परसेंट उन्हीं किसानों का धान खरीदा जाएगा | अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेश क्रमांक/प्रवासकक्ष/धान उपा/2021 -22/3979 दिनांक 06/01/2022 के तुगलकी फरमान से किसान परेशान बहुत बड़ी तकलीफ में आ गए है, अचानक किसानों से बारदाना नहीं लेने के इस आदेश ये किसान पहले से बारदाना खरीद कर रख लिए है और इसे में बारदाना नहीं लेने के आदेश जारी करने से किसानों को प्रति बोरी 40 के हिसाब से नुकसान हो रहा है, किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा की उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा और तत्काल उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग की है और कहा है की जो किसान बारदाना देना चाहता है उस किसान का बारदाना लिया जाए, किसानो से अब बारदाना नहीं लेने का आदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है, पिछले दो महीने से चल रही धान खरीदी में बारदाना संकट को देखते हुए शासन ने किसानो को स्वयं का बारदाना लाने के जरुरत बताई थी, लेकिन अब सरकार ने अपना ही आदेश बदल दिया है I लाखो की संख्या में किसानो ने 40 रूपये की दर से बारदाना खरीद लिया है I इस फैसले उग्र किसानो ने खरीदी केन्द्रों में प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया हैI रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद तथा धमतरी में धन खरीदी के लिए 550 केंद्र बनाये गए है, रायपुर जिले में ही 135 खरीदी केंद्र हैI यहाँ पर धान खरीदी के लिए रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक को नोडल बैंक बनाया गया हैI राज्य शासन ने कल ही इस आशय का आदेश जारी किया हैI यह आदेश आज धान खरीदी केन्द्रों में पहुच गया हैI
सरकार के खाध्य विभाग व बैंक का कहना है कि पहले सरकार के पास बारदाना नहीं था इसलिए 25 रूपये की दर से बारदाना ख़रीदा गया, लेकिन अब केंद्र सरकार ने धान खरीदी के लिए प्लास्टिक बोरा व जुट का बारदाना पर्याप्त मात्रा में भेज दिया है| इसलिए अब किसानो से बारदाना लेने की जरुरत नहीं हैI इस आदेश से सभी किसान परेशान है बारदाने के संकट के कारण किसानो ने बड़ी मात्र में बाजार से बारदाना खरीद लिया हैI तिल्दा ब्लाक के छतोद, खैरखुट तथा अन्य खरीदी केन्द्रों में सरकार के इस फैसले से रोष व्याप्त हैI किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा के अनुसार किसानो ने 15 रूपये से लेकर 40 रूपये प्रति नग के दर से बारदाना ख़रीदा हैI एक बोरे में 40 किलो धान आता है इसलिए प्रति क्विंटल में 3 नग बारदाना लगता है, धान के फसल बेचने के हिसाब से किसानो ने बाज़ार से अपना बारदाना खरीद लिया हैI सरकार के नए आदेश से अब वे अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैI बैंक के वरिष्ठ अधिकारियो का कहना है की शासन के पास पर्याप्त मात्र में बारदाना आ गया हैI इसलिए अब सहकारी समिति के माध्यम से धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा, ज्ञात रहे राज्य में 2 करोड़ नग बारदाना की आवश्यकता होती हैI नवम्बर माह से धान खरीदी शुरू हो गई है, सरकार के पास 98 लाख नग बारदाना उपलब्ध था, जिसके चलते किसानो को राशन दुकानों व निजी एजेंसियों से बारदाना खरीदने की सलाह दी गई थीI
मौसम विभाग ने एक बार फिर वर्षा होने की सम्भावना जताई हैI लेकिन खरीदी केन्द्रों में अभी तक कैप कवर नहीं लगाया गया हैI राजू शर्मा ने बताया की शनिवार तथा रविवार को धान खरीदी बंद रहती है इसलिए कैप कवर की व्यवस्था कर तत्काल धान के स्टेक को ढाका जाए I जैसा की अभी हुई बेमौसम बारिश में करोडो का धान भीग गया और शासन को व्यपाक क्षति का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *