रायपुर -मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम को आज आजाद चौक में नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता ने सुना। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित लोकवाणी कार्यक्रम को जनता के लिए बहुत उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की सारगर्भित जानकारी मिलती है। जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलता है।
आज के लोकवाणी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुपोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्य एवं योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले के हितग्राही से आंगनबाड़ी के माध्यम से सुपोषण दूर करने की योजना और सीतामढ़ी की हितग्राही से उनके गांव की महिलाओं को नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना से मिलने वाली लाभ को सुना। इस अवसर पर श्री गिरीश दुबे, श्री विकास शर्मा, श्री नोहर साहू, श्री सतीश शर्मा, श्री राजू नायक, श्री मनोहर देवांगन, श्रीमती जयश्री नायक, श्रीमती सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।