मितानिनों ने दी चेतावनी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो टीकाकरण में नहीं करेंगे मदद

कोंडागांव। कोरोना काल टीकाकरण में स्वास्थ्य टीम की मदद करने वाली मितानिनों ने अब सहयोग नहीं करने का फैसला लिया है। इसके लिए मितानिनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मितानिनों ने कहा है कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की मितानिनों और ट्रेनरों को कोरोना में सहयोग करने के लिए अप्रैल से सितंबर 2021 तक कुल 06 माह में मितानिनों को प्रतिमाह एक हजार और मितानिन ट्रेनरों को 500 रुपए देने का ओदश जारी किया था। लेकिन आज तक इस कार्य के लिए कोई भी राशि नहीं दी गई है। जिसकी वजह से यह निर्णय ले रहे है।
गौरतलब है कि कोंडागांव जिले में 2340 मितानिन और 110 मितानिन ट्रेनर है। मितानिन निर्मला, शांति, चंदा, ग्रहणवती, मानबती, जनकदई, रामबती, राधा, सनमती, दयाबती ने कहा हम सारे कार्य छोड़ दिन-रात 06 माह तक कोरोना के मरीजों की सेवा में जुटे रहे। शासन ने नाममात्र की राशि 1000 और 500 प्रतिमाह देने का वादा किया था, वह राशि भी नहीं दे रही है। जिसके चलते हमने इस बार टीकाकरण कार्य से अपने को अलग कर लिया है। शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपना पक्ष रख दिया है। सभी ने फैसला कर लिया है कि जब तक पुरानी प्रोत्साहन राशि हमें नहीं दी जाती हम कोरोना व टीकाकरण में मदद नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *