जीआरपी ने पकड़ा गांजा, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 किलों 200 ग्राम गांजा जब्त की है। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है।
मिली जानकारी के मुताबिक जीआरपी बिलासपुर को 31 दिसंबर को सूचना मिली की तीन युवक उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष रंग सावला सामान्य बदन के मेहरून रंग का जैकेट नीला शर्ट एवं स्लैटी भूरा जींस पहना,काला हरा जैकेट गले में रस्सी वाली व नीला जींस पेंट पहना हुआ तथा नेवी ब्लू जैकेट भूरा रंग का जींस पहने हुए है सभी ट्रेन हीराकुंड एक्सप्रेस के स्लीपर एक्स्ट्रा कोच पेंट्री कार के बगल वाली के बर्थ नंबर 27, 29, 30 में दो ट्राली सूटकेस,बैगनी कलर तथा लाल रंग के ट्राली बैग चेक वाली में मादक पदार्थ गांजा लेकर मध्यप्रदेश के लिये सफर कर रहे है। सूचना मिलने पर कार्यवाही हेतु प्लेट फार्म नं. 03 रेल्वे स्टेशन बिलासपुर रवाना हुए मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के तीनो युवक की तलाश प्लेट फार्म नं. 03 में खडी ट्रेन 20807 के स्लीपर एक्स्ट्रा कोच में किया जो मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के तीन युवक बर्थ नंबर 27, 29, 30 पर सफर करते हुए नीचे की सीट में बैठे दिखे जो पुलिस को देख कर वहां से खिसकने का प्रयास किये जिन्हें रोकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम राजकुमार प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्हार मुहल्ला बजरंग गढ जिला गुना म0प्र0 व श्याम बसकार (बसोड) पिता रणधीर बसोड उम्र 26 वर्ष निवासी कुम्हार मुहल्ला बजरंगगढ जिला गुना म0प्र0,तथा जसमन जाटव पिता तुलसी राम जाटव 26 वर्ष निवासी माता मुहल्ला बजरंगगढ जिला गुना म0प्र0 के रहने वाले बताये जिनसे उनके पास रखे ट्राली बैग की तलाशी लेने पर कुल 18 किलों 200 ग्राम अनुमानित कीमत 96000 रुपये मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *