हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

रामानुजगंज। रामानुजगंज नगर सीमा से सटे ग्राम पंचायत लूर्गी में 5 घंटे में दो हाथियों के द्वारा मचाए गए उत्पात से 7 घर क्षतिग्रस्त हुवे। जिसके बाद क्षति जायजा लेने डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे थे। वही डीएफओ के निर्देश के बाद आज वन विभाग की टीम मुआवजा वितरण के लिए क्षति का आकलन करने के लिए पहुंची इस दौरान गांव के सरपंच मंजू सिंह एवं सचिव दिनेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। डीएफओ ने कहा कि 10 दिन के अंदर सभी को मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात में करीब 1 बजे दो हाथी ग्राम लुर्गी पहुंचे जिनके द्वारा सबसे पहले चंद्रदेव के घर में रखें धान को खाने के लिए घर को तोड़ दिया जिसके बाद गांव के छह अन्य घरों को नुकसान पहुंचाया हाथी के द्वारा उन्हीं घरों को नुकसान पहुंचाया गया जिन घरों में धान या अन्य राशन रखे हुए थे। रात में करीब 1 बजे हाथी आए थे जो सुबह 5 बजे के करीब गांव से गए तब तक पूरा मोहल्ला डरा सहमा रहा। घटना के बाद डीएफओ लक्ष्मण सिंह हाथी प्रभावित घरों का निरीक्षण करने पहुंचे। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम मुआवजा वितरण के लिए क्षति का आकलन करने पहुंची डीएफओ ने कहा कि 10 दिनों के अंदर मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। क्षति का आकलन करने वनपाल जोगेश्वर राम एवं शांति प्रकाश लाकड़ा सहित वन अमला पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *