दो राइस मिलों में छापा मारकर किया गया धान व चावल जब्त

धमतरी । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार सोमवार 25 नवम्बर को धमतरी शहर में स्थित दो राइस मिलों का औचक निरीक्षण कर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों राइस मिलों से 4193 क्विंटल धान और 3305 क्विंटल चावल जब्त किए गए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य, राजस्व एवं मण्डी विभाग के संयुक्त दल द्वारा सिहावा रोड स्थित महावीर ट्रेडर्स में अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल की अगुवाई में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर 1100 क्विंटल धान और 40 क्विंटल चावल की जब्ती छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 में विहित प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर की गई। इसी तरह सिहावा रोड स्थित विनायक राइस मिल में छापामार कार्रवाई कर वहां से 3093 क्ंिवटल धान और 3265 क्विंटल चावल की जब्ती उपरोक्त नियम के अंतर्गत की गई। इस प्रकार दोनों राइस मिलों से कुल 4193 क्विंटल धान और 3305 क्विंटल चावल की जब्ती की गई।
इसके अतिरिक्त मण्डी एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा कतिपय थोक व्यापारी पंजीयनधारकों के संस्थानों में भी दबिश देकर जब्ती की कार्रवाई की गई। इसमें ग्राम कोलियारी के थोक व्यापारी संजय सोनकर से 160 कट्टा आईआर 64 तथा 87 कट्टा सांभा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम पुरी निवासी रामकृष्ण साहू के स्टॉक जांचने के बाद 08 कट्टा सांभा, 15 कट्टा आईआर 64 एवं 12 कट्टा सरोना धान जब्त किया गया। इस प्रकार धान के कुल 282 कट्टे यानी 11,280 क्विंटल धान जब्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *