मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों ने यहां के नागरिकों के साथ-साथ राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मदद एवं पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में बनती गंभीर स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और राज्य अब लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हो सकता है। जनवरी और फरवरी के महीने में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा हालात बिगड़ने पर लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है हालांकि इसपर अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच, महाराष्ट्र में अंतिम 11 दिनों से कोरोना संक्रमणों में तेज वृद्धि देखी गई है। इसने राज्य सरकार को नए दिशानिर्देश जारी करने के लिए मजबूर कर दिया है जिसमें उसने खुले में सभाओं के करने पर रोक लगा दिया है।
स्कूल और मुंबई लोकल पर भी जल्द फैसला : वडेट्टीवार
मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने के पहले स्कूल और मुंबई लोकल पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उस स्थिति में लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में दिन पर दिन तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8067 नए केस सामने आए थे। इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी चार मामले शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को करीब 2700 अधिक केस सामने आए हैं।