कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 7 हजार से कम मामले, 162 मौत

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, रविवार के आंकड़े के अनुसार शनिवार की तुलना में मृतकों की संख्या में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 7,091 लोग स्वस्थ भी हो गए। शनिवार के आंकड़े के अनुसार मृतकों की संख्या 387 थी लेकिन आज केवल 162 मामले आए जो कि बड़ी राहत की खबर है।
देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 422 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल (38), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं। लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि ओमिक्रॉन से भी अधिक खतरनाक वैरिएंट डेल्मीक्रॉन कई देशों में दस्तक देने लगा है।
कर्नाटक में 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *