नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव के गुरुपर्व समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि गुजरात के सिख संगत हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव का गुरुपर्व मनाते हैं।
पीएमओ ने बताया गुरु नानक देव अपनी यात्रा के दौरान लखपत में ठहरे थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी कुछ वस्तुयें रखी हुई हैं, जैसे खड़ाऊं और पालकी सहित पांडुलिपियां और गुरुमुखी लिपि।’
सिख पंथ के प्रति पीएम मोदी की गहरी आस्था
ज्ञातव्य है कि ‘वर्ष 2001 में गुजरात के कच्छ में भीषण भूकंप आया था। भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को क्षति पहुंची थी। नरेन्द्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने गुरुद्वारे की मरम्मत का काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। सिख पंथ के प्रति पीएम मोदी की आस्था हमेशा से रही है। उनकी आस्था हाल के अन्य अवसरों पर भी नजर आई, जैसे गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व, गुरु गोबिन्द सिंह का 350वां प्रकाश पर्व और गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व।