प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाये नारे, जोरदार प्रदर्शन
भिलाईनगर। तीसरे दिन अहिवारा विधानसभा के कांँग्रेसजन सांसद निवास पहुंँचे। काँंग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षद्वय तुलसी साहू और आर.एन.वर्मा के नेतृत्व में नगाड़ा बजाते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह को ज्ञापन सौंपा। उपस्थित काँंग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य के चावल लेने की माँंग की गई। तुलसी साहू ने कहा कि, दुर्ग के सांसद विजय बघेल केंद्र सरकार द्वारा बोनस देने की अनुमति देने प्रधानमंत्री को पत्र लिखे।
दुर्ग के किसानों की मांँग को दिल्ली के सदन में आवाज उठाये। तीसरे दिन के घेराव कार्यक्रम में नीता लोधी, हेमशंकर शर्मा, नीलेश चौबे, हीरा वर्मा, करीम खान, अनिल श्रीवास्तव, मनोज मढरिया, सरोजिनी चंद्राकर, कैलाश नाहटा, इरफान खान, अरुण सिसोदिया, अतुल साहू, प्रकाश ठाकुर, मन्नू लाल यादव, भगत सिंह, सुरेंद्र राजपूत, डी डी चंद्राकर, मधुकर राव, लल्लन सिंह, संजय देशलहरे, के एल सिन्हा, सुनीता चंनेवार, डिगेश्वरी नायक, राजकुमारी साहू, खेमलाल सिन्हा, नागमणि साहू, धनेश्वरी वर्मा, जगदीश मार्कंडेय, उमेश साहू, खुमान साहू, अमित जैन, परविंदर सिंह, राजेश प्रसाद गुप्ता, निजामुद्दीन, राजेश बघेल, चुरामन साहू, राकेश पोद्दार, दीपक मानिकपुरी, संतोष निर्मलकर, खिलावन चक्रधारी, विनोद साहू, जीवन चंदेल, होम लाल वर्मा, संतोष निर्मलकर, सरला पोद्दार, राजकुमार पाल, योगेश यादव, राकेश पोद्दार, ससाराव सहित कांँग्रेसजन घेराव के दौरान उपस्थित थे। 26 नवम्बर को दुर्ग शहर विधानसभा के कांँग्रेसी राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के निवास जल परिसर दुर्ग का घेराव करेंगे। इस अवसर पर शहर विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष आर.एन.वर्मा, तुलसी साहू, शंकरलाल ताम्रकार, अब्दुल गनी, राजकुमार नारायणी, समस्त ब्लाक अध्यक्ष व पार्षदगण सहित कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।